सहारनपुर महिला SDM को फोन पर धमकी एवं गाली गलौच करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
सहारनपुर की नकुड़ पुलिस ने सहारनपुर से 25 हजार के इनामी व गोरखपुर जिले के 15 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर चांदनी उर्फ चंदन को किया गिरफ्तार।
गिरफ्त में आए चांदनी उर्फ चंदन के पास से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल फोन एवं 11 सिम किए बरामद।
अभियुक्त चंदन के ऊपर गोरखपुर, बलिया सहित कई अन्य जिलों में करीब 2 दर्जन मुकदमे है दर्ज।
बता दे अभी कुछ दिन पूर्व की चंदन ने सहारनपुर में तैनात महिला एसडीएम संगीता राघव को कृषि मंत्री का पीए बता कर फोन धमकी और गाली गलौच की गई थी।
वही इस पूरे मामले पर एसपी देहात सागर जैन ने बताया की गिरफ्त में चांदनी उर्फ चंदन जोकि अपने आप को मंत्री का पीए बता कर अधिकारियों को धमकी देता है और अपने आप को किन्नर समाज का सदस्य भी बताता है, आज सहारनपुर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इस आरोपी को मेरठ के सरधना से गिरफ्तार किया जब ये छुपकर दिल्ली भाग रहा था।