.मोहर्रम को लेकर योगी सरकार के आदेश पर भड़के सपा सांसद ज़िया बर्क
बोले,मुसलमानों के त्यौहार में जानबूझकर अढ़चन डाली जा रही
भाजपा अपनी इन्हीं बातों से उत्तर प्रदेश में 62 से 33 पर आ गई
आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में आएगी सपा की सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार के मौहर्रम पर पेड़ एवं तार न काटने के आदेश पर संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि मुसलमानों के त्यौहार में जानबूझकर अढ़चन डाली जा रही है ताजिएदारों से जबरन छोटे ताजिए निकालने का स्टेटमेंट लिखवाया गया है इन बातों से बीजेपी उत्तर प्रदेश में 62 से 33 सीट पर आ गई उन्होंने कहा कि अपनी इन्हीं बातों से भाजपा अयोध्या ही नहीं बद्रीनाथ भी हार गई उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यूपी में सपा की सरकार आएगी फिर मुसलमानों को कोई परेशानी नहीं होगी।
संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पहले बीस पच्चीस से पचपन फिट के ताजिए निकलते थे उनकी यह परंपरा सैकड़ो सालों से चली आ रही है ऐसे में मुसलमान कोई नई परंपरा शुरु नहीं कर रहा मगर मुसलमानों के त्यौहार में अढ़चन डाली जा रही है उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें इतना वक्त भी नहीं दिया कि वे कोर्ट जा पाते वहां अपनी बात रख पाते एसपी सांसद ने कहा कि सरकार और प्रशासन को समन्वय बनाना चाहिए था मगर ताजिएदारों से छोटे ताजिए निकालने को जबरन लिखवाया गया अलम मौहर्रम पर पेड़ एवं तार न काटने के सीएम के आदेश को सांसद ने हठधर्मी बताया वहीं कहा कि इस तरह की बातों से यूपी में बीजेपी 62 से 33 सीट पर आ गई उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में यूपी में सपा की सरकार बनेगी फिर मुसलमानों को कोई परेशान नहीं करेगा उनकी सरकार में सभी धर्मों का सम्मान होगा सपा सांसद ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा है और कहा है कि सरकार अपने इस आदेश पर पुनः विचार करें हालांकि पेड़ एवं तार के आदेश को उन्होंने संसद में उठाने का ऐलान किया है ।