सहारनपुर में तैनात महिला SDM संगीता राघव को मिली धमकी, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
सहारनपुर में तैनात SDM नकुड संगीता राघव को फोन पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की यह धमकी देवरिया निवासी संजय सिंह ने दी, जिसमें उसने अमर्यादित भाषा और गाली-गलौज का प्रयोग किया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला गंगोह के गांव बीनपुर निवासी हरेंद्र सिंह के किसी मामले की सिफारिश के लिए संजय सिंह ने फोन किया। इस दौरान संजय सिंह ने SDM संगीता राघव को गाली देते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी किया है।
फोन कॉलर संजय सिंह ने महिला अधिकारी को चक्का जाम करने की धमकी भी दी। संगीता राघव ने बार-बार अभद्र भाषा का प्रयोग न करने का अनुरोध किया, लेकिन संजय सिंह ने जानबूझकर बार-बार फोन कर धमकियां दीं और गाली-गलौज की, जिससे महिला अधिकारी की गरिमा को ठेस पहुंची और एसडीएम ने इस मामले में संजय सिंह के खिलाफ थाना नकुड में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने BNS की संगीन धाराओं 352, 351(3), 121(1), 224, 79 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वही पूरे मामले पर एसडीएम संगीता राघव की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।