आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाओं की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के कुरस्तीकला और बर्मतपुर गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाओं की मौत हो गई और तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। यह दर्दनाक घटना आज पूर्वान्
फतेहपुर जिले के कुरस्तीकला गांव में धान के खेतों में काम कर रहीं तीन महिलाओं गोमती, कुसमा, और रामकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। इसी घटना में तीन अन्य महिलाएं झुलस गईं और उनकी हालत गंभीर है।वहीं, बर्मतपुर गांव में घर के आंगन में काम कर रही एक महिला भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और उसकी भी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही राजस्व टीम और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।