मथुरा में त्रिपाल से बने तंबू में चल रहा सरकारी स्कूल।
शौचालय में रखे बच्चों के भविष्य के रिकॉर्ड।
जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण के बाद शिक्षा विभाग ने नहीं ली भवन निर्माण की सुध।
मथुरा के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, चौधरी लक्ष्मीनारायण से लेकर डीएम, सीडीओ, बीएसए को लिखे गए तमाम पत्र।
मथुरा जिले की छाता विधान सभा क्षेत्र के नगला पुरिया में नौ निहालों के भविष्य से खिलवाड़ की तस्वीरें सामने आई हैं। यहां से चुने गए विधायक लक्ष्मी नारायण चौधरी यूपी कैबिनेट में मंत्री हैं, इसके अलावा शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को सीएम योगी आदित्य नाथ ने प्रभारी मंत्री बना रखा है। इसके बाद भी नगला पुरिया के पूर्व माध्यमिक स्कूल के बच्चे खुले आसमान और फिर बरसात होने पर त्रिपाल के तंबू में पढ़ने को विवश हैं। स्कूल के रिकॉर्ड के दस्तावेज शौचालय में रखे हैं, कई महापुरुषों की तस्वीरें भी शौचालय में लगी हुई है।
आपको बता दें, ये स्कूल भवन 2018 से जर्जर अवस्था में पड़ा था, बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ रहे थे, 2023 में जर्जर भवन को ध्वस्त करा दिया, स्कूल के प्रधानाध्यापक ने स्कूल भवन निर्माण के लिए कई बार डीएम, सीडीओ, बीएसए, शिक्षा निदेशक और ग्रामीणों के द्वारा मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को पत्र लिखे। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। नगला पुरिया के बच्चे अधिकारियों की लापरवाही के चलते त्रिपाल के तंबू में पढ़ने को विवश हैं।