सरकारी कार्यालय में सक्रिय दलालों पर एक्शन
संतकबीरनगर में प्रशासन ने सरकारी विभागों में सक्रिय दलालों के खिलाफ एक्शन लिया है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज सरकारी कार्यालयों में छापेमारी कर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और 20 दलालों को गिरफ्त में लिया। एडीएम जय प्रकाश व एएसपी शशि शेखर सिंह और सीओ सदर अजित चौहान के नेतृत्व में विभागों में अचानक हुई प्रशासन की इस छापेमारी से हड़कंप मच गया। टीम ने एआरटीओ कार्यालय, उप निबन्धक कार्यालय और जिला अस्पताल में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें एआरटीओ कार्यालय से 12, उप निबंधक कार्यालय से 05 और संयुक्त जिला अस्पताल से 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।