हापुड़ में टीके पर बवाल छात्रों का रोली-तिलक से किया स्वागत... तो नाराज हुए भाईजान!
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्कूल आए छात्रों का टीचरों ने रोली-चावल से तिलक कर स्वागत किया, तो मुस्लिम समुदाय में रोष फैल गया. स्कूल में छात्रों को टीका लगाए जाने की खबर पर तमाम लोग इकठ्ठे हो गये और अपनी नाराजगी जताने लगे।
दरअसल, पूरा मामला हापुड़ जिले में मुस्लिम बाहुल्य आबादी में स्थित नगर क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला अम्बेडकर का है. स्कूल के अध्यापकों ने सीएम योगी का आदेश मानते हुए बच्चों के स्वागत सत्कार में कोई कमी न रहे, इसके लिए तैयारी पूरी कर ली थी. जैसे ही स्कूल में पढ़ने के लिए छात्र आए तो टीचरों ने रोली-चावल लगाकर उनका स्वागत करना शुरू कर दिया. शिक्षा के मंदिर में जाति और धर्म को महत्व न देते हुए सभी एक समान बच्चों का रोली-चावल लगाकर तिलक किया गया. बस यही बात मुस्लिम समुदाय के लोगों को अखर गई और वह काफी संख्या में स्कूल के बाहर इकठ्ठे होना शुरू हो गये. हंगामा बढ़ता उससे पहले ही किसी अनहोनी की वजह से स्कूल के अध्यापक वहां से चले गये. मौका मिलते ही राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए विपक्षी पार्टी के नेता भी यहां पहुंच गये. समाजवादी पार्टी मंसूरी सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमाल मंसूरी ने कहा कि यहां मुस्लिम बच्चों के जबरन टीका लगाया जा रहा था. जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी है. जब वह टीका लगाने वाले अध्यापकों से बात करने के लिए स्कूल आए, तो यहां से सभी लोग स्कूल छोड़कर भाग गये. बाद में सभी बच्चों के मुंह धुलवाए गये हैं और उनका टीका मिटवाया गया है.
वहीं, स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि टीचरों के द्वारा उनके टीके लगाए गए थे. जिन्हें बाद में उनके परिवारीजनों के द्वारा हटवा दिया गया है।
