Type Here to Get Search Results !

जानिये कैसा रहेगा आपका आज का दिन

 मेष राशि में बन रहा है धन आगमन का योग वही वृषभ राशि का आर्थिक स्थिति में होगा सुधार जानिए 2 जुलाई 2024 दिन मंगलवार का राशिफल हमारे साथ



संपर्क करें #ज्योतिष केंद्र # ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली #परामर्श और उपाय जानने हेतु।

 #पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश

             सम्पर्क सूत्र-9628203064 . 8948895542.7565092000


राशिफल-

मेष-मन परेशान रहेगा। कर्ज की स्थिति आ सकती है। खर्च की अधिकता के कारण। नेत्र विकार, सिरदर्द की परेशानी, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा। बजरंग बाण का पाठ करें।


वृषभ-आर्थिक मामले सुधरेंगे, शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य सुधार की ओर है। प्रेम की स्थिति बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी धीरे-धीरे आप आगे बढ़ेंगे। गणेश जी की वंदना करते रहें।


मिथुन-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।


कर्क-स्थिति सुधार की ओर है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी ठीक चल रहे हैं लेकिन मानसिक चंचलता पर थोड़ा नियंत्रण रखने की जरूरत है। किसी महिला की ओर से ऊंगली न उठे इसका ध्‍यान रखें। बजरंग बाण का पाठ करें। सफेद वस्‍तु का दान करें।


सिंह-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार भी अभी मध्‍यम रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।


कन्‍या-शारीरिक स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक और प्रेम की स्थिति बिल्कुल वरदान की तरह है। बहुत अच्‍छी स्थिति है। आप जीवन में धीरे-धीरे तरक्‍की कर रहे हैं। प्रेम सम्‍बन्‍ध, पति-पत्‍नी के सम्‍बन्‍ध की स्थिति काफी बेहतर दिख रही है। शनिदेव की अराधना करते रहें।


तुला-शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य से थोड़ा सा डिस्‍टर्बेंस जरूर रहेगा लेकिन आप तरक्‍की करते दिख रहे हैं। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर दिख रही है। व्‍यापार रुक-रुक कर आपका चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।


वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।


धनु-स्थिति थोड़ा सुधार की ओर है। कुछ शुभ कृत्‍य दिख रहे हैं लेकिन कलहकारी सृष्टि का सृजन अभी भी हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार उत्‍तरोत्‍तर वृद्धि की ओर है। बजरंग बाण का पाठ करें।


मकर-व्‍यवसायिक लाभ, भाइयों और मित्रों का साथ, स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। मां काली की अराधना करते रहें।


कुंभ-आर्थिक योजनाएं फलीभूत होंगी। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन अभी किसी को दें न। स्‍टोर करें। एक-दो दिन बाद ही कोई निर्णय लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छी स्थिति में व्‍यापार भी आपका ठीक दिख रहा है। मां काली का स्‍मरण करें।


मीन-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। रोजी-रोजगार में तरक्‍की, स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चल रहे हैं। हनुमान जी का दर्शन करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad