छात्रा की मौत के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे छात्रा के घर।
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी क्षेत्र के एलनगंज महाराज नगर की रहने वाली छात्रा 15 वर्षी शिवानी अपने भाई के साथ पलिया मे पढ़ाई करती थी। इस दौरान उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। जहां पर उसे टाइफाइड हो गया।वही पलिया शहर टापू में तब्दील होने के कारण सभी यातायात प्रभावित हो गए। बेहतर इलाज न मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई थी।मौत के बाद 5 किलोमीटर तक सगे भाइयों ने अपने कंधे पर मृतक बहन शिवानी को लाध कर घर तक पहुंचे। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था ।वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व खीरी के पूर्व सांसद जफर अली नकवी एवं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल व कई कांग्रेस के पदाधिकारी ने एलनगंज महाराज नगर गांव जाकर छात्रा की मां व परिवार वालों से मुलाकात की है।इस दौरान अजय राय ने ₹50,000 रूपय का चेक छात्रा के परिजनों को दिया है।