यूपी के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र में गर्मी से परेशान गरीब परिवार के चार बच्चे तालाब में नहाने गए जिस दौरान वह गहरे पानी की चपेट में आ गए आसपास कोई ना हो पाने के कारण चारों बच्चों की डूब कर मौत हो गई आसपास से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने बच्चों के कपड़े तालाब के किनारे देखे तो उनको शक महसूस हुआ जिसके बाद चारों बच्चों को पानी से बाहर निकालने की कवायत शुरू हुई लेकिन तब तक चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
दरअसल पूरा मामला समधन कस्बे का है यहां पर शादान पुत्र सुहीन उम्र 12 वर्ष, हसन पुत्र तनवीर 11 वर्ष,जुनैद पुत्र मोबिन 10 वर्ष,अब्दुल्ला पुत्र शाहीन 12 वर्ष चारों बच्चे गर्मी से थोड़ी सी राहत लेने के लिए तालाब में नहाने चले गए बताया जाता है कि बच्चे आए दिन इस तालाब में नहाया करते थे आज भी दोपहर के वक्त यह बच्चे गर्मी से परेशान हुए तो तालाब में नहाने चले गए तभी गहरे पानी की चपेट में यह चारों बच्चे आ गए आसपास कोई नहीं था जिस कारण यह बड़ा हादसा हुआ वही काफी देर बाद जब तालाब के करीब से कुछ स्थानीय गुजरे तो उन्होंने कुछ बच्चों के कपड़े तालाब के किनारे पाए इसके बाद उनको शक महसूस हुआ कुछ लोगों का साथ करके स्थानीय लोगों ने तालाब में रेस्क्यू किया जिसके बाद एक के बाद एक चार बच्चों के शव तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया घटना की जानकारी पीड़ित परिजनों को दी गई तो रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके पर तत्काल पहुंच गई घटना की जानकारी मिलते ही कन्नौज डीएम शुभ्रांत शुक्ला और कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे और परिजनों से हादसे की जानकारी ली वहीं घटना के बाद परिजनों को ढांढस बंधाते हुए डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि चार बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी जिसके बाद पीड़ित परिजनों से मुलाकात की गई है वहीं पीड़ितों को आपदा के तहत कुछ ना कुछ राहत जरूर नियमानुसार मुहैया कराई जाएगी फिलहाल मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे दोबारा ना हो सके वहीं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामले में पीड़ित परिजनों से बात की गई है मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना हो इसके लिए जिलाधिकारी महोदय के साथ बातचीत करके इस तरह की समस्या का समाधान तत्काल कराया जाएगा।