Type Here to Get Search Results !

कलयुगी महिला की करतूत से हर कोई हैरान




 बिजनौर में मेहज कहासूनी से नाराज एक कलयुगी महिला ने 3 वर्षीय बालक की तालाब में डुबो कर हत्या कर दी बालक की हत्या का राज सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने खोल दिया है। और आरोपी महिला रोशन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि मृतक बालक की मां से उसकी कहा सुनी हो गई थी। इसीलिए उसके पुत्र की हत्या कर दी।

 दरअसल थाना चांदपुर क्षेत्र के मोहल्ला काजीजादगान में तरन्नूम नाम की महिला मायके आई हुई थी। आंगन में खेल रहा तरन्नुम का  3 वर्षीय पुत्र अरसलान अचानक रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। बच्चे की तलाश की गई तो कोई पता नहीं चल सका आखिर में पीड़ित परिवार ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया  पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज कंगालना शुरू किया तो वारदात खुलकर सामने आई। सीसीटीवी में पड़ोस की रहने वाली एक रोशन नाम की महिला बच्चे को अपने साथ ले जाती हुई दिखी सीसीटीवी पुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला रोशन को गिरफ्तार किया और गहनता से पूछताछ की तो घटना का संनसनीखेज खुलासा हुआ। आरोपी महिला रोशन ने बताया कि मृतक बालक अरसलान की मां तरन्नुम से उसकी कहा सुनी हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर उसने बालक की हत्या की है। फिलहाल इस सनसनीखेज वारदात से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। उधर मृतक बालक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad