शहर में 2 घंटे की मूसलाधार बारिश के कारण मैनपुरी अंडरपास में करीब 4 फिट से अधिक पानी भर गया,
मैनपुरी अंडरपास में भरे बारिश के पानी के अंदर फंसी उत्तर प्रदेश परिवहन की रोडवेज बस।
यात्रियों के अनुसार बारिश के पानी में मैनपुरी अंडरपास के अंदर करीबन 2 घंटे तक सवारियों से भरी बस फंसी रही।
2 घंटे के बाद नगर पालिका के बुलडोजर द्वारा अंडरपास में फंसी रोडवेज बस को रस्सी से बांधकर खींचकर निकाला गया।
रोडवेज बस के अंदर बैठी सवारियों ने बस ड्राइवर पर लगाया लापरवाही का आरोप,
यात्रियों का कहना “लापरवाही से बस चला कर बस ड्राइवर ने पानी के अंदर बस को फंसा कर हम लोगो की जान के साथ खिलवाड़ किया है।”
कई वर्षों से बारिश के मौसम में मैनपुरी अंडरपास नदी की तरह दिखाई देता है वही प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आती है।
नगर पालिका में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि “बारिश की मौसम में पुल के दोनों तरफ बैरिकेटिंग लगा दी जाती हैं लेकिन उसके बाद भी बस ड्राइवर नहीं मानते हैं और जबरन अपनी बस को अंदर ले जाते है।”
