Type Here to Get Search Results !

जौहर यूनिवर्सिटी में घुसी टीम,सरकारी टीम ने लगाया बोर्ड

 जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित शत्रु संपत्ति व सरकारी भूमि पर सरकार ने किया कब्ज़ा

1,98,000 वर्ग मीटर ज़मीन पर पिलर लगाकर सरकार ने किया कब्ज़ा

शत्रु संपत्ति विभाग, ग्रह मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियों ने 138000 वर्ग मीटर व 60000 वर्ग मीटर पर सरकारी अधिकारी जुटे हैं कब्ज़ा लेने में



 रामपुर में शत्रु संपत्ति विभाग गृह मंत्रालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित शत्रु संपत्ति की 13.8 हेक्टेयर भूमि अर्थात 138000 वर्ग मीटर भूमि पर गृह विभाग की टीम ने कब्जा ले लिया है पिलर लगाकर भूमि पर कब्ज़ा लेने की कारवाई कर रहे है साथ ही 60000 वर्ग मीटर सरकारी भूमि जो नहर, रास्ते व चकरोड आदि की पूर्व में एक्सचेंज की गई थी उसे भी निरस्त करते हुए राजस्व विभाग की टीम कब्ज़े में लेने की कारवाई कर रही है।

 इस विषय पर जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया,, यह ग्राम पंचायत सीगनखेड़ा है जहां जौहर यूनिवर्सिटी बनी हुई है यह लगभग 1008 हेक्टेयर है इसका टोटल एरिया, उसी में लगभग 13.8 हेक्टर जो शत्रु संपत्ति घोषित हुई थी, हॉनरेबल हाई कोर्ट का जो ऑर्डर था 9 अप्रैल 2024 का, उसी का अनुपालन किया जा रहा है और गृह मंत्रालय का जो विभाग है भारतीय शत्रु अभिरक्षक संपत्ति विभाग उसी को ही स्थानांतरित यह जमीन की जा रही है। उसी के तहत आज लगभग यह 45 गाटा हैं जिस पर पिलर लगाने का काम चल रहा है। यह टोटल विभिन्न अलग-अलग गाटे हैं लेकिन इनका जो एरिया है वह लगभग 1,38,000 स्क्वायर मीटर हैं। यह शत्रु संपत्ति घोषित हो चुकी है इसके अलावा जो 6 हैकटेयर लगभग 60000 स्क्वायर मीटर एरिया हो गया हैं वो जो एक्सचेंज हुआ था उस समय जो विनमय होता है जमीन का चाहे रास्ता हो, चाहे नहर हो उसको भी कैंसिल करके लगभग टोटल 19 हेक्टेयर ऐसी जगह है जो गवर्नमेंट लैंड है उसमें 13 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति है और 6 हेक्टेयर गवर्नमेंट लैंड हैं। यह शत्रु संपत्ति जो विभाग है यह उसके कब्जे में जाएगी। यह काम लगभग 2 दिन चलेगा जिसका चिन्हीकरण राजस्व टीम और गृह मंत्रालय की टीम मिलकर कर रही है और बाकी हमारा जिला प्रशासन की जो टीम है और भारतीय शत्रु संपत्ति विभाग है उसके भी लोग हैं। यह टोटल लैंड लगभग 1,38,000 स्क्वायर मीटर है 13 हेक्टेयर।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad