Type Here to Get Search Results !

अयोध्या जीतने के लिये मंत्रियों ने की बैठक






 लोकसभा चुनाव में अयोध्या हार के बाद अयोध्या की रिक्त हुई मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्रतिष्ठा बना रखी है शायद इसीलिए भाजपा संगठन ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रदेश के चार मंत्रियों को जिम्मदारी सौंपी है, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा आज अयोध्या में बैठक कर रही है, प्रदेश सरकार के चार मंत्री कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संसदीय कार्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा व खेल मंत्री गिरीश यादव अयोध्या पहुंचे है, बैठक के पहले चारो मंत्रियों ने पूर्व सांसद लल्लू सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की है,उसके बाद भाजपा कार्यालय में मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बैठक की, मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अयोध्या की हार बेहद दुखद है, भाजपा को एक आघात लगा है, जो हमारी कमियां रही हैं उसको हम ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं, लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार पर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि विपक्ष ने जनता को गुमराह किया, विपक्ष ने संविधान बदलने की बात की गलत अफवाह फैलाई, कांग्रेस ने 1975 में इमरजेंसी लगाई, हम लोग जेल गए, पूरे देश को कांग्रेस ने कारागार में परिवर्तित कर दिया था, हमारे परिवार के तीन लोग जेल गए, एक-एक परिवार को तबाह कर दिया,ये देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे हैं, 2019 में इससे अधिक बहुमत था, अगर उनको संविधान बदलना होता तो उस समय भी बदल सकते थे लेकिन कभी संविधान बदलने का इरादा नहीं रहा, जब नए संसद के भीतर गए तो सिर के ऊपर संविधान की पुस्तक रख कर गए थे, जिसका संविधान के प्रति इतनी निष्ठा हो इतनी आस्था हो उसके बारे में ऐसी बात करके केवल गफलत पैदा की जा रही है, संसद की चर्चा में बहुत चीजे साफ हुई है, यह बात देश की जनता भी सुन रही है, सबके सामने यह बात आ रही है कि इन लोगों ने कितने झूठ फरेब तरीके से जनता को गुमराह कर वोट लिया है, उसके बाद भी 100 सीट पार नहीं कर सके।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad