सभी तहसील के संबंधित एसडीएम ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले अस्पताल का किया निरीक्षण
दस सरकारी अस्पतालों का हुआ औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले 18 डॉक्टर व 66 स्टॉफ
जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन काटने के सीएमओ को दिये निर्देश
चेताया, समय से उपस्थिति व बेहतर इलाज सुनिश्चित हो
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के लिए सभी तहसील के एसडीएम/डिप्टी कलेक्टरों के माध्यम से जिले के दस सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कराया। इस दौरान कुल 18 डॉक्टर व 66 स्टॉफ ड्यूटी से गैरहाजिर मिले। इन सभी अनुपस्थित डॉक्टरों व कर्मचारियों को एक दिन का वेतन काटने का निर्देश सीएमओ को दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि सभी अस्पतालों में समय से उपस्थिति व बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।