अयोध्या में भीषण महगांई को लेकर समाजवादी पीडीए टमाटर की 20 रु किलो की दर से हुई विक्री।अयोध्या मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा बोडेपुर गरीब बस्ती मैं मैं समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने समाजवादी PDA टमाटर का स्टाल लगाकर गरीब महिलाओं को ₹20 किलो टमाटरबेचा।पंडित समरजीत ने कहा भाजपा सरकार में भीषण महंगाई से जनता में त्राहि त्राहि मची हुई है सब्जियों के साथ-साथ दाल, तेल तथा खाद्य सामग्री महंगाई में सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। और आज टमाटर सैकड़ा रुपये पार कर चुका है फिर भी सरकार के कानो में जू तक नहीं रेंग रही है टमाटर की बेतहाशा महंगाई को देखते हुए हमारे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैया जी का निर्देश है कि इस भीषण महंगाई में गरीब जनता को सपा कार्यकर्ता राहत पहुंचाने का काम करते रहें आज इसी उद्देश्य को लेकर हमने समाजवादी PDA टमाटर ₹20 किलो गरीब ग्रामीणों को मुहैया कराने का काम किए हैं जिससे उनके भी सब्जियों में टमाटर का स्वाद पा सके, किसी भी सब महंगाई की वजह से जनता ने 2024 के लोकसभा में भाजपा को सबक सिखाने का काम किया है उसके बावजूद सरकार के कानो में जू तक नहीं रेंग रही है आने वाले विधानसभा उप चुनाव में यही जनता भाजपा का पूर्ण सफाया करेगी।
अयोध्या में 20 रुपया किलो मिल रहा टमाटर
July 25, 2024
0
Tags