बृजभूषण शरण सिंह का राजनैतिक बयान
जहां कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राजा टोला गांव पहुंचकर मृतक सपा नेता ओमप्रकाश सिंह के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की तो वही 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद करते हुए सरकार से भी आर्थिक मदद करने की अपील की है। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पैरों में मृतक ओम प्रकाश सिंह की दोनों बेटियां बैठकर आरोपियों के घर पर बुलडोजर करवाने की मांग करती हुई गिड़गिड़ाती हुई नजर आई। दोनों बेटियों को समझाते हुए भाजपा पूर्व सांसद ने हर संभव मदद का भरोसा देते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को लेकर सरकार से बात करने की भी बात कही है।
थाना परसपुर क्षेत्र के राजा टोला में बीते दिनों सपा नेता की हत्या के मामले में आज परिजनों से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मिलने पहुंचे परिजनों से मिले उनका दुख दर्द जाना और हर संभव मद्दद व आश्वासन का भरोसा दिया । वहीं आर्थिक सहायता भी दिया ।मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बीजेपी अपराधियों के साथ नहीं है यह सब लोग जानते हैं पूरे मामले में कार्रवाई हो रही है इस घटना होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई को मिशन के रूप में लिया और कार्रवाई को पूरा किया पूरे मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रही है l आर्थिक सहयोग सरकार से मिलना चाहिए क्योंकि इस परिवार का कोई पुरसा हाल नहीं है परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं हम सरकार और मुख्यमंत्री जी से मांग करूंगा कि परिवार को आर्थिक सहायता मिले।
वही बुलडोजर के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर घर ग्राम समाज की जमीन पर बना हो या अवैध कब्जा हो चकमार्ग पर हो तो गिर सकता है घर गिरने की एक प्रक्रिया होती है ।वहीं यूपी में इस समय चल रहे घमासान पर डिप्टी सीएम के ऑफर के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने में हंसते हुए कहा मुझे ऑफर कतई नहीं देगी मैं जानता हूं मुझको मौका नहीं देगी बीजेपी मैं मुंगेरीलाल का सपना देखने वाला व्यक्ति नहीं हूं ।हमको कोई मौका सरकार नहीं देगी हमको मौका नहीं देगी मुंगेरीलाल का सपना नहीं देखते है।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस और राहुल गांधी पर पर निशाना साधते हुए कहा कि 2 साल तक लीडर विपक्ष नहीं बन पाए ।अब विपक्ष का मौका दिया अच्छे से निभाये जहां तक मैं देख रहा हूं वह अपने दायित्व का अच्छे से निर्वहन नहीं कर रहे हैं एक चीज बस केवल विरोध विरोध विरोध अच्छा हो तो विरोध बड़ा हो तो विरोध हम कर सकते हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता या विपक्ष के नेता जो जनता उनसे उम्मीद करती है वह स्वयं पूरा नहीं कर रहे हैं वही अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि वह भविष्यवाणी कम करें।