Type Here to Get Search Results !

अयोध्या पुलिस ने गुजराती ठग के छुड़ाये पसीने

अयोध्या पुलिस ने गुजरात के ठग से दिलाया 279891 रुपये:ऑनलाइन कारोबार का झसा देकर जनवरी माह मे ठगे थे रुपये, 7 माह मे साइबर के असली ठग के घर तक पहुची सैनी पुलिस  



  सैनी पुलिस ने आन लाइन कारोबार मे लाखो कमाने का झासा देकर ठगी करने वाले बदमाश को पकड़ कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पीड़ित कारोबारी से ठगी की पूरी रकम वापस दिलाई है। रुपये वापस मिलने से खुशी के फूले नहीं समा रहे पीड़ित ने यूपी पुलिस व उसके अफसरो को थैंक्स कहा है। पीड़ित के मुताबिक उसने साइबर ठग के जाल मे फस कर अपने रुपये वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुका था।  

सैनी के पारस गाव का रहने वाला मोहम्मद सैफ ऑनलाइन कंपनियो से कांट्रैक्ट लेकर काम करते है। अगस्त 2023 को फैज के पास एक नंबर से काल आई। जिसने खुद को जोमैटो फूड कंपनी का सेल्स एजेंट बताया। कंपनी से जुड़कर कारोबार का प्रस्ताव काल करने वाले व्यक्ति ने दिया। इसके लिए आरोपी ने कंपनी की एक फर्जी आई डी बना रख थी। कुछ जरूरी एतिहात के बाद सैफ ने कारोबार का फैसला कर आरोपी युवक के झासे मे आकार उसे एक के बाद एक कर 2,79,891 रुपये भेज दिये। इस दौरान आरोपी युवक ने उन्हे काम के बदले लाखो रुपये का लाभ देने का प्रलोभन दिया था।  

करीब 4 महीने बाद आरोपी ने रुपये तो सैफ से जमा कराये लेकिन उन्हे किसी तरह का कोई लाभ नहीं दिया। इस बात को लेकर उन्हे शक हुआ। पीड़ित ने अपने लाभ के रुपये कथित कंपनी के एजेंट से मागना शुरू किया। 25 जनवरी के बाद कथित एजेंट का संपर्क पीड़ित से टूट गया। वह हैरान परेशान होकर पुलिस से इंसाफ की मांग करने के लिए प्रार्थना पत्र देने लगे। पीड़ित के मुताबिक थाना पुलिस ने एसपी के निर्देश पर थाना सैनी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ऑनलाइन ठगी का केस दर्ज कर लिया।  

करीब 7 माह की जांच के बाद थाना पुलिस ने दारोगा अयोध्या ने ऑनलाइन ठग का पता ठिकाना खोज निकाला। वह प्रकाश मे आए पते गुजरात के अमरेली बाबरा गाव पीड़ित के साथ पहुचे। पीड़ित को देख कर आरोपी जयदीप कुमार सकते मे आ गया। पुलिस ने पूंछ-तांछ मे आरोपी के कब्जे से 279891 ठगी किए गए रुपये बरामद कर लिया। पुलिस अब आरोपी को सैनी थाने के दर्ज साइबर अपराध के मुक़द्दमे मे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।  

थाना प्रभारी जयचंद्र शर्मा ने बताया, साइबर अपराध के जरिये रुपये की ठगी करने वाला एक बदमाश पकड़ा गया है। जिसके कब्जे से ठगी की शत प्रतिशत रकम बरामद कर पीड़ित को दी गई है। अपराधी बेहद शातिर किस्म का है। लिखापढ़ी कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad