एसपी बलिया देव रंजन वर्मा द्वारा फरार 6 अभियुक्तों पर 25 -25 हजार रुपये इनाम का हुआ घोषणा।
कल यानी 20 जुलाई को बांसडीह कोतवाली के ठीक सामने रोहित पाण्डेय नामक युवक की हुई थी हत्या।
जिसमें 236/2024 धारा 191(2),191(3),190,103(1) बीएनएस में कल से ही वांछित चल रहे अपराधी।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संबंधित परिणामजनक सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान रखी जायेगी गोपनीय।
एसपी द्वारा उपरोक्त पुरस्कार की राशि प्रदान की जायेगी।
पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्तगण-
1.रोहित यादव उर्फ राइडर पुत्र भुट्टेलाल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
2.शेखर यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
3.अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
4. बागी यादव पुत्र राजा यादव निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
5. जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोड़ निवासी पिण्डहरा थाना बासंडीह जनपद बलिया ।
6. प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह जनपद बलिया ।