भाजपा नेता द्वारा पैसे मांगने पर दबंगों ने धारदार हथियारों से बोला हमला, हमले का लाइव वीडियो हुआ सीसीटीवी में कैद।
बागपत में दबंगों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है, जहां सुशासन तथा केंद्र राज्य शासकीय कार्यक्रम और समन्वय विभाग भाजपा के जिला संयोजक तथा चेयरमैन धूम सिंह पर एक दर्जन से अधिक दबंगों ने धारदार हथियारो से हमला बोल दिया। हमले का लाइव वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गया। हालांकि भाजपा नेता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल आपको बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और चेयरमैन धूम सिंह राजनीति के साथ-साथ ठेकेदारी का भी काम करते हैं। जिसके कारण रोड़ी डस्ट की खरीदारी करने के लिए भाजपा नेता ने अमरपाल को 23 लाख रुपए एडवांस दिए थे। हालांकि भाजपा नेता द्वारा कई बार पैसे की मांग की गई, लेकिन अमरपाल ने भाजपा नेता को ही दबंगता दिखाते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को साथ ले जाकर धारदार हथियारों से उसके घर पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में भाजपा नेता धूम सिंह और मुनीम अमन त्यागी के साथ-साथ अन्य लोग भी घायल हो गए। उधर हमले का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गया। घटना के बाद घायल धूम सिंह अपने मुनीम के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
