हरदोई में बड़ा सड़क हादसा, 4 की मौत कई घायल
हरदोई के माधौगंज क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा, निजी बस स्टेरिंग फेल होने पर हुआ हादसा। बस एक झोपड़ी पर पलटी। चार लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, हादसे में बड़ी संख्या में हताहत होने की आशंका जताई गई,मौके पर डीएम, एसपी, सीएमओ ने घटनाक्रम की जानकारी ली।
हरदोई के माधोगंज थाना क्षेत्र के सिखवापुर गांव में सवारियो से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक झोपड़ीनुमा घर में घुस गई। बताया गया उस वक्त घर के लोगों के अलावा उनके घर मेहमान भी आए हुए थे, जो इस दुर्घटना का शिकार हुए है। फिलहाल चार लोगों की मौत की सूचना की पुष्टि हो रही है, वहीं 6 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई गई है। घटना के बाद सीओ सहित इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी से बस को हटाया गया साथ ही मलवा हटवाया गया और घायलों के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।