मेरठ में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने NEET के कथित पेपर लीक मामले पर बड़ा बयान दिया है. पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जो पेपर लीक मामला है. इसमें बिहार के किसी मंत्री की भूमिका है और जो गलती करेगा कार्रवाई होगी।
मामले में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर भारत सरकार और प्रधानमंत्री बेहद गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है, बच्चों का हित बहुत महत्वपूर्ण है, बच्चों का भविष्य अंधकार में नहीं जाना चाहिए।
प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह से जब पत्रकारों ने पूछा कि कहा कि वह कौन बिहार का मंत्री है और क्या उस मंत्री की नीट पेपर लीक मामले में कार्रवाई होगी. इस सवाल के जवाब में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कोई भी हो लेकिन जो गलती करेगा उसे दंड तो मिलेगा. आपको बता दें कि नीट पेपर लीक मामले पर लगातार विपक्ष सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
इसके अलावा मेरठ में चल रही मीट की अवैध दुकानों को लेकर भी मंत्री धर्मपाल ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं किसी भी हाल में मीट की अवैध दुकान नहीं चलने की जाएगी । इतना ही नहीं मंत्री धर्मपाल सिंह ने कावड़ यात्रा को लेकर भी अफसर को निर्देश दिए हैं कि पहले से कावंड मार्ग व्यवस्थित कर लिए जाएं कांवड़ियों की यात्रा सुरक्षित रहे उसके लिए भी पुख्ता इंतेजामत किए जाएं क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा की संख्या बेहद अधिक होती है । बरसात आने से पहले नालों की सफाई कर ली जाए ताकि जल भराव की स्थिति ना हो सड़कों में सरकारी जमीनों पर अवैध कर हटाने के भी मंत्री ने निर्देश दिए हैं इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि देहात क्षेत्र में बाढ़ की समस्या से नुकसान होता है इसके लिए भी पुख्ता इंतेजामत कर लिए जाएं किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही आती है तो सरकार दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी ।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह बीते शाम मेरठ पहुंचे थे. वह जिले के प्रभारी मंत्री हैं आज योग दिवस के कार्यक्रम में भी वह शामिल हुए थे. उसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
