Type Here to Get Search Results !

प्रेमी प्रेमिका की अजब कहानी आयी सामने

जनपद संभल में.सदर कोतवाली क़े हसन पुर रोड पर  OYO होटल में प्रेमी प्रेमिका संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी फाँसी पर लटका ओर प्रेमिका ने खाया ज़हर..मृत मिले हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गयी।



एक दूजे के साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल ने एक साथ मौत को गले लगाया।होटल के कमरे से बरामद हुए युवक और युवती के शव ।

प्रेमिका के दुपट्टे से फांसी पर लटका प्रेमी।युवक का शव उसके सामने ही लटका हुआ मिला.... युवती का होटल में डबल बेड पर मिला मुंह से निकल रहे थे झाग ।.युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या तो युवती ने जहर खाकर किया सुसाइड ।

युवक युवती दोनों बाल्मीकि समाज से लड़का दिल्ली निवासी जबकि लड़की थाना हयात नगर इलाके की पुलिस लगी जांच पड़ताल मे।

चेक आउट का टाइम ओवर होने के बाद होटल मैनेजर ने सीढ़ी लगाकर खिड़की से कमरे में घुसने के बाद हुई घटना की जानकारी।

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत और एडिशनल एसपी. श्रीश चंद्र Co जितेंद्र चौधरी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने दोनो के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।होटल में युवक युवती का शव से मचा हड़काम... पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.... सूचना पर लड़की के परिजन पहुंचे...फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।...

संभल सदर कोतवाली इलाके में हसनपुर रोड पर स्थित R स्टार oyo होटल की घटना। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad