हरदोई में तेज आंधी के बीच लगी आग 40 घर जलकर खाक,कई मवेशी भी मरे
टड़ियावां के फुकहा गांव में भीषण आंधी के बीच लगी भीषण आग
चूल्हे से उठी चिंगारी से लगी आग भीषण आंधी से हुई विकराल
फायर ब्रिगेड को दी गई थी सूचना, रास्ते में पेड़ गिरने की वजह से नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड
ग्रामीणों ने पंपसेट की मदद से पानी चलाकर आग को बुझाया
-हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के फुकहा गांव में लगी भीषण आग से करीब 40 घर जलकर खाक हो गए वहीं कई मवेशी भी जल गए।आग से करीब 50 लाख रुपये के नुकसान की आशंका ग्रामीणों ने जताई है।कोई जनहानि न होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
तेज आंधी के बीच लगी भीषण आग की यह लाइव तस्वीरें हरदोई के टड़ियांवा थाना इलाके के फुकहा गांव की हैं।यहां पर देर रात आई आंधी के बीच भीषण आग लग गयी जिससे अफरा तफरी मच गई।आंधी की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आधे गांव को आग की चपेट में ले लिया।आग लगने से करीब 40 घर जलकर खाक हो गए।तेज आंधी के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल था।
ग्रामीणों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी लेकिन रास्ते मे पेड़ गिरा होने के कारण दमकल मौके पर न पहुंच सकी जिससे आग ने घरों की गृहस्थी जलाकर खाक कर दी।आग में कई मवेशी भी जलकर खाक हो गए।ग्रामीणों ने अपने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया।आगजनी में करीब 50 लाख के नुकसान होने का आंकलन किया जा रहा है।एएसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।