सपा की नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव पहुंची ठाकुर श्री बांके बिहारी के दरबार
वृंदावन सपा की नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव बुधवार को धार्मिक यात्रा पर मथुरा पहुंची। बरसाना के श्री राधा रानी मंदिर के बाद ठाकुर श्री बांके बिहारी के दरबार में हाजिरी लगाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। सपा की सांसद डिंपल यादव अपनी छोटी बेटी टीना के साथ बुधवार की शाम वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंची। शयन भोग आरती के समय पहुंची डिंपल यादव सुगंधित फूलों से सजे डोले में विराजे ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शन कर अभिभूत नजर आई। मंदिर में करीब 20 मिनट तक सेवाधिकारी गोपी गोस्वामी और श्री नाथ गोस्वामी द्वारा पूजा अर्चना कराने के बाद उन्होंने इत्र सेवा की। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को जो सफलता मिली है। उसका आभार जताने वह ठाकुर जी की शरण में आई है। एक सवाल के ज़बाब में कहा कि इन चुनावों के परिणाम से साबित हो गया है कि जनता ने भाजपा को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुद्दो और विकास की बात नहीं करके नकारात्मक सोच के साथ चुनाव लडा था। जिसे लोगों ने स्वीकार नहीं किया है।