Type Here to Get Search Results !

युवक ने लगाया लिंग परिवर्तन का आरोप

लिंग परिवर्तन मामला



 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में एक युवक के गुप्तांग काट कर ऑपरेशन कर लिंग परिवर्तन करने का मामला सामने आया था।

जिसमें पीड़ित युवक मुजाहिद ने आरोप लगाया था कि ओमप्रकाश नाम के एक व्यक्ति ने बहलाफुसला कर उसे 3 जून को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहां ओमप्रकाश ने डॉक्टर से साठ गांठ कर उसे बगैर बताए उसका गुप्तांग कटवाकर उसका लिंग परिवर्तन करा दिया था ।

इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भी बुधवार को मेडिकल कॉलेज में आरोपी डॉक्टर और ओमप्रकाश के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया था।

आपको बता दे कि गुरुवार को इस मामले में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस कीर्ति गोस्वामी ने मीडिया के सामने आकर जहां पीड़ित युवक मुजाहिद की ऑपरेशन से पहले की एक वीडियो उजागर की है जिसमें मुजाहिद खुद ऑपरेशन करा कर अपना जेंडर चेंज कराने की बात कह रहा है।

तो वही सीएमएस कीर्ति गोस्वामी ने बताया कि पूरे नियम अनुसार मुजाहिद के कहने पर उसका ऑपरेशन किया गया है।

मेडिकल कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराई गई वीडियो में जहां मुजाहिद का कहना है कि मैं अपना जेंडर चेंज का ऑपरेशन कराना चाहता हूं तो इसको लेकर दिए गए कॉम्प्लिकेशंस के बारे में मुझे बता दिया गया है कि एक बार मर्द से स्त्री बनने के बाद कोई भी ऐसा ओपरेशन नहीं है कि मैं दोबारा स्त्री बन सकूं तो इसके लिए मै खुद एक्यूज्ड हूं और डॉक्टर अमन गुप्ता वह अर्पण जैन से सलाह ली है, मैं किसी भी मानसिक व डिप्रेशन मे नहीं हूँ और बिना दबाव के मैं अपना ऑपरेशन यही कर रहा हूं और यह मेरी खुद की रजामंदी है कि मैं अपना लिंग परिवर्तन कराना चाहता हूं और इस दौरान कोई घटना घटती है तो हॉस्पिटल, डॉक्टर या नर्स कोई जिम्मेदार नहीं होगा और इसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं।

तो वही सीएमएस कीर्ति गोस्वामी की माने तो यह चीज मेरे ध्यान में आई है कि एक साँझक गांव का मुजाहिद्दीन पेशेंट हमारे यहां आ रहा है और करीबन एक दो महीने से वह रेगुलर आकर जो हमारे यहां प्लास्टिक सर्जरी के प्रोफेसर है राजा फारूकी है उनको दिखा रहा है, जो मुजाहिदीन है उनका मानना है कि वह बाहर से खुद को मेल मान रहे हैं पर वह अपने आप को फीमेल मान रहा है तो उसको अपना सेक्स चेंज कराना था और उनकी एज करीबन 20 साल के आसपास है तो हमारे जो भारतीय कानून के नियम है उसके हिसाब से जो हमारे सामने है उसके हिसाब से हमें यह करना होता है तो जिसको सर्जरी करवानी है उसको पहले साइकाइट्रिक डॉक्टर के पास भेजना होता है और वह भी अलग-अलग डॉक्टर के पास भेजना होता है, हमारे इंस्टिट्यूट के किसी भी डॉक्टर के पास भेज दें तो वह भी गलत होता है तो डॉक्टर रजा फारूकी ने दो अलग-अलग डॉक्टर के पास जो मानसिक मनोचिकित्सक है दो अर्पण जैन और दो अमन गुप्ता उनके पास उन्होंने भेजा ताकि जो उनकी मानसिक स्थिति है सेक्स चेंज करने के लिए उसके लिए वह फिट है या उसके ऊपर कोई दबाव तो नहीं है और वह जो काम है वह साइकाइट्रिक डिपार्टमेंट का है तो वह एसएस करते हैं और बाकी हमारे दोनों डॉक्टरों ने उसका ओपिनियन लिख कर दिया है और बाद में डॉक्टर रजा फारूकी ने जो मुजाहिदीन है उनकी भी कंसर्ट ली है और उनकी वीडियो कंसर्ट भी ली है, 4 तारीख को मुजाहिदीन यहां एडमिट होने के लिए आए हैं एवं 6 तारीख के दिन उसका यह ऑपरेशन हुआ है और यह सब प्रोसीजर लीगल प्रोसीजर है वह सब डॉक्टर रजा फारूकी ने फॉलो कराई है और अभी पेशेंट की बहुत अच्छी कंडीशन है शायद एक आद दिन में उसको यहां से डिस्चार्ज कर देंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad