खेत में बोरी में बंद मिलीं भगवान गणेश की अष्टधातु की वेशकीमती मूर्ति
लखीमपुर खीरी जिले के थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदाबाद गांव के शहीद बाबा मजार के पास का है। जहां गुरुवार को खेत गए एक किसान ने खेत में बंद एक बोरी देखी । जैसे ही उस बोरी को खोला गया तो किसान के होश उड़ गए। लोगो की माने तो खेत में पड़ी बोरी के अंदर भगवान गणेश की अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति देखी गई है। मूर्ति मिलने के बाद गांव के लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।