Type Here to Get Search Results !

पांच महापुरुष योग से बनेंगे बिगड़े काम,जानिये पंडित देवस्य मिश्र से

 कन्या और कुंभ राशि में बन रहा है पांच महापुरुष योग जानिए 14 जून 2024 दिन शुक्रवार का राशिफल हमारे साथ



संपर्क करें ज्योतिष केंद्र  ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली

तंत्र मंत्र परामर्श और उपाय जानने हेतु।

 पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश

  सम्पर्क सूत्र-9628203064


राशिफल-

मेष-जोखिम बना हुआ है। बहुत बचकर पार करना होगा। चाहे स्‍वास्‍थ्‍य का मामला हो या जीवनसाथी के साथ सम्‍बन्‍ध का और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य का मामला हो। इस पर ध्‍यान रखें। बाकी प्रेम, संतान और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ दिख रहा है। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। लाल वस्‍तु पास रखें। किसी तरह से काली वस्‍तु का दान शुभ होगा।


वृषभ-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। चली आ रही परेशानी दूर होगी। रंगीन बने रहेंगे। शुभ समाचार की स्थिति बनी रहेगी। हर मामले में एक सुखद समय है। चाहे वो व्‍यापार हो, स्‍वास्‍थ्‍य हो या प्रेम या संतान की स्थिति हो। आनंददायक समय है। लाल वस्‍तु का दान करें।


मिथुन- शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन उनकी एक नहीं चल पाएगी। आपका रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा सा मध्‍यम दिख रहा है। कोई खराबी नहीं है। ऊर्जा की कमी रहेगी। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु का दान करते रहें।


कर्क-प्रेम पनपेगा लेकिन भावुकता में आकर तू-तू, मैं-मैं की भी आशंका है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से स्‍वास्‍थ्‍य भी नरम-गरम लगा रहेगा लेकिन कोई खराबी नहीं है। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।


सिंह-गृहकलह के संकेत हैं। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि भी दिख रही है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा दिख रहा है। व्‍यापारिक लाभ होगा। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। पीली वस्‍तु पास रखें।


कन्‍या-व्‍यापारिक लाभ, किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।


तुला-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा लेकिन निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही है। बजरंग बाण का पाठ करना शुभ होगा।


वृश्चिक-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की बहुत अच्‍छी स्थिति है। मानसिक चंचलता पर काबू रखना पड़ेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।


धनु-मन पर दबाव रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। थोड़ी सी निगेटिव कल्‍पना करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम क्‍योंकि सिरदर्द और नेत्र पीड़ा मिल सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। बजरंग बली की शरण में बने रहें।


मकर-आर्थिक मामले सुलझेंगे। अच्‍छे समाचार की प्राप्ति भी होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। कुछ मामलों में लाभकारी स्थिति भी बन रही है। जो व्‍यापारिक यात्रा हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। मां काली की अराधना करते रहें।


कुंभ-राजसत्‍ता पक्ष का साथ मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु का दान करें।


मीन-भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ होगा। भाग्‍यवश स्थिति अचानक कुछ लाभप्रद हो जाएगी। यात्रा सुखद हो जाएगी। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad