मण्डलीय सम्मेलन में गूंजा जाति आधारित जनगणना का मुद्दा
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का मण्डीय सम्मेलन बड़े बन के निकट स्थित एक मैरेज हाल में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल ने कहा कि जाति आधारित जनगणना के साथ ही किसानों को एम.एसपी. की गारण्टी दी जाय। उन्होने सम्मेलन में मोर्चा पदाधिकारियों का आवाहन किया कि वे अधिकारों के लिये संघर्ष जारी रखें।विकास पटेल ने कहा कि ओ.बी.सी. को 52 प्रतिशत आरक्षण, पदोन्नति में आरक्षण, निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू किये जाने की मांग को लेकर मोर्चा का संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
बहुजन मुक्ति पार्टी के मण्डल अध्यक्ष हृदय गौतम ने संचालन करते हुये जमीनी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया। कहा कि जनहित के सवालों को लेकर निरन्तर जागरूकता अभियान के साथ सम्पर्क लगातार जारी है। ठाकुर प्रेम नन्दबंशी ने सम्मेलन में आये लोगों का आवाहन किया कि वे अपने मुद्दों को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करें। जनसंवाद और एकता से ही लक्ष्य हासिल होंगे।
भारत मुक्ति मोर्चा के मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने बिन्दुवार मुद्दों को रखा। जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि जब तक विषमता, गरीबी है हमें अपना रचनात्मक संघर्ष जारी रखना होगा। जाति आधारित जनगणना के लिये आवाज बुलन्द करना होगा जिससे केन्द्र की सरकार शीघ्र मांगों को पूरा करे।
सम्मेलन में मुख्य रूप से अन्तिमा मौर्या, तौव्वाब अली, विजय प्रताप विक्रम, राजेश कुमार मौर्य, राहुल मद्धेशिया, संदीप यादव, चन्द्र प्रकाश गौतम, बुद्धेश राना, हरिनाथ, रमेश चौधरी, दुर्गेश, राजेश पाल, केशव राम गौतम, पंचलाल, भूपेन्द्र चौधरी, हरिश्चन्द्र भाष्कर, सचिन नागवंशी के साथ ही विभिन्न समान विचारधारा वाले संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।