आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा-चेत नारायण सिंह
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन सत्र संपन्न
पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आर पार का संघर्ष होगा
तदर्थ शिक्षको के साथ अन्याय नही होने देंगे
सरप्लस शिक्षकों के समायोजन का विरोध करेंगे
सोमवार को स्वामी कल्याण देव सनातन धर्म इंटर कालेज शुक्रताल में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन सम्मेलन व शैक्षिक संगोष्ठी का रंगारंग उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व संचालन महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। हम तदर्थ शिक्षकों के साथ अन्याय नही होने देंगे। उनकी सेवा सुरक्षा के लिए हर संभव संघर्ष प्रयास किया जायेगा। पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आर पार का संघर्ष किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि एनपीएस को अपडेट कराने की हर अभाव कोशिश की जा रही है। प्रदेश में स्थानांतरण प्रक्रिया को सरल कराने की पहल की जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया है कि जुलाई माह से मांगों के समर्थन प्रदेश व्यापी संघर्ष किया जायेगा। संघर्ष की रूपरेखा मंगलवार को तय की जाएगी। प्रदेश संरक्षक व सदस्य विधान परिषद राज बहादुर सिंह चंदेल स्वास्थ कारणों से सम्मेलन में नही आए। उन्होंने अपना लिखित संदेश भेजा जिसे प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने सदन में पढ़कर सुनाया। आये हुए अतिथियों को प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कार्यक्रम संयोजक रजनीश चौहान, सह संयोजक सोमदेव सिंह के सहयोग से सम्मानित किया गया।
उद्घाटन सत्र का सुभारंभ झंडा गीत से शुरू हुआ। इसके पूर्व मुख्य अथिति को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट का स्वागत किया गया। द्वितीय सत्र में प्रदेश के 18 मंडलों व 75 जनपद के अध्यक्ष मंत्रियों की बैठक हुई। बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई।
कार्यक्रम को पूर्व सदस्य विधान परिषद लवकुश मिश्रा, प्रबंधक कपिल गर्ग, प्रधानाचार्य संजीव कुमार, सुंदर पाल सिंह, स्वराज पाल दूहणू, मारकंडेय सिंह, गिरेंद्र सिंह कुशवाहा, अनिरूद्ध त्रिपाठी, संजय द्विवेदी, डा.सुरेश तिवारी, संत सेवक सिंह,प्रदीप गुप्ता, नरसिंह बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, रंजित सिंह, अशोक चौरसिया, परशुराम श्रीवास, प्रदुम्मन द्विवेदी, अजय प्रताप सिंह, गुलाब मौर्य, अंगद सिंह, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, रामानंद द्विवेदी, नरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में संयोजक रजनीश चौहान, सह संयोजक सोमदेव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुलेखा जैन, हरज्ञान सिंह, विनोद यादव,वीरपाल सिंह, महेश नौटियाल, राजवीर सिंह यादव, संजय शर्मा, शिव कुमार राठौर, हरविंद्र सिंह, सुमित्रा सिंह, रजनीश पुंडीर, के. पी.सिंह, रमेश कुमार, सत्य नारायन सिंह, तारा चंद्र शुक्ला, विनोद कुमार अवस्थी, दिनेश कुमार, अजय प्रताप सिंह, महेश राम, गुलाब चंद्र मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।