Type Here to Get Search Results !

रेत पर बनी यह कलाकृति तेजी से हो रही वायरल

Welcom come back मोदी सरकार, बलिया के रेत कलाकार ने अपनी कलाकृति से दी शुभकामना



 देश भर में लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुआ।वहीं एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिली है। 9 जून यानी रविवार को नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेंगे। वहीं Welcom come back मोदी सरकार, बलिया के रेत कलाकार ने अपनी कलाकृति से शुभ कामना के साथ बधाई दी है।

 बलिया जिले के बांसडीह तहसील अंतर्गत खरौनी गांव निवासी रूपेश सिंह की कलाकृति किसी से छुपी नहीं है। सामान्य परिवार से जुड़े रूपेश वाराणसी स्थित काशी विद्यापीठ के फाइन ऑफ आर्ट्स के अध्ययनरत छात्र हैं। जिनकी तमन्ना है कि अपनी कलाकृति  के माध्यम से विश्व रिकार्ड हासिल करें। यही वजह है कि रेत कलाकार रूपेश सिंह अपनी कला से सफेद बालू पर बड़ी से बड़ी कलाकृति उकेर देते हैं। सैंड आर्टिस्ट रूपेश अपने बांसडीह तहसील के खरौनी गांव में सफेद बालू (रेत ) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई के साथ शुभकामना दिया है। जैसा कि आप देख सकते हैं। सफेद बालू पर अपनी कलर करते हुए लिखा है कि welcome come back Modi Sarkar 3.0 , आपको लग रहा होगा कि यह सीमेंट से बनाया गया है,लेकिन यह सीमेंट से नहीं बल्कि रेत पर रूपेश सिंह ने बनाया है।

गर्मी का मौसम,कड़ाके की तपती धूप में रेत पर रूपेश सिंह ने कैसे अपनी कला को प्रदर्शित किया, समझा जा सकता है। रूपेश का कहना है कि तीसरी बार मोदी सरकार की चर्चा पूरी दुनिया में है। कहा कि मैं मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स का अध्ययनरत छात्र वाराणसी से हूं। मैंने सुखद संदेश देने का प्रयास किया है,एनडीए सरकार को बधाई देता हूं।

 बता दें कि  रूपेश सिंह ने  संकल्प ले रखा है कि जब तक गिनीज बुक में नाम नहीं दर्ज हो जाता है तब तक दाढ़ी मूछ ऐसे ही बढ़ाए रखेंगे।रूपेश ने इसके पहले प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अस्सी घाट पर अपनी कालकृति दिखाई थी,जहां उक्त कलाकारी को प्रधानमंत्री ने खुद देखा था। इतना ही नहीं अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी रेत कलाकार रूपेश सिंह ने अपनी कलाकृति से बहुत कुछ दिखाया था।जिसकी चर्चा हर तरफ रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad