बलिया में 9 MM का कर्बाइन असलहा बरामद , बिहार निवासी दो अपराधी गिरफ्तार
बलिया पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बता दें कि उभांव थाना पुलिस और स्वाट टीम/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक कर्बाइन 9 MM असलहा ,तीन अवैध तमंचा , 07 अदद अवैध जिन्दा कारतूस के साथ बरामद करते हुए दो बिहार निवासी अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।सर्किल ऑफिसर रसड़ा के अनुसार न्यायालय में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।