पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी, लूट के आरोपी ने पुलिस पार्टी की रायफल छीनकर पुलिस पर तानी, जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली
फतेहपुर में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, बदमाशों को लेकर मेडिकल के लिए लेकर जा रही पुलिस पार्टी से एक बदमाश ने पेशाब करने की बात कही, नीचे उतरते ही बदमाश ने पुलिस पार्टी की रायफल छीनकर सिपाही के ऊपर तान दी, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एसपी ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र में बीसी संचालक से इन्ही बदमाशों ने लाखों की लूट को अंजाम दिया था, अभियुक्तों के पास से एक लाख दो हजार रुपए नगद, वारदात में इस्तेमाल बाइक, चमंचा और कारतूस के साथ ही बैंक के कागजात भी बरामद किए है, पुलिस ने बताया कि योजना 25 मई को एक ट्यूबबेल में पूरी योजना बनाई गई थी, इसमें मुखबिरी करने वालों के अलावा लुटेरों की मदद करने वाले भी दबोचे गए है।