रेप के आरोपी प्रिंसपल को एसओजी पुलिस ने किया गिरफ़्तार
कौशांबी ज़िले में एसओजी पुलिस ने किशोरी से रेप का आरोपी प्रिंसपल देवेंद्र मिश्रा को कोखराज़ थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ के पास से गिरफ़्तार कर लिया है। देवेंद्र मिश्रा पुलिस से बच कर भागने की फ़िराक में था। तभी मुख़बिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिह ने गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ़्तार कर एसओजी टीम कोखराज़ थाने लेकर गयी। जहा पर पूछताछ के बाद कोखराज़ पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए रवाना हुई।
आप को बता दे कि 6 जून को अश्लीलता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पीड़िता की माँ की तहरीर पर वीडियो वायरल करने और रेप का मुकदमा कोखराज़ पुलिस ने दर्ज किया था। तफ़्तीश के दौरान पता चला कि वीडियो को राजू सिह लोध नाम के शख्स ने वायरल किया था। इसके बाद पुलिस ने 8 जून को रोही ओवरब्रिज के पास आरोपी राजू को गिरफ़्तार कर लिया था। गिरफ्तारी दौरान राजू का पैर पत्थर से टकरा गया था। और उसके पैर में गंभीर चोट लगी थी। राजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में एडीजी प्रयागराज व आईजी जिला अस्पताल पहुच कर पूछताछ किया। और पुलिस को रेप के आरोपी को जल्द गिरफ़्तार करने का निर्देश दिया। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने 5 टीमो का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की, मुखबिर का जाल बिछाया गया, तो रविवार सुबह लगभग11 बजे मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने आरोपी देवेंद्र मिश्रा को टेढ़ी मोड़ के पास से गिरफ़्तार कर लिया।