बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने पावर हाउस को घेरा, लगाया जाम।
लखीमपुर जनपद के मोहम्मदी तहसील क्षेत्र स्थित अधिकांश गांव में बिजली की अघोषित कटौती किए जाने से परेशान किसानों और ग्रामीण ने गुरुवार को बरवर स्थित बिजली घर का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। बाद में नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी मोहम्मदी
ने ग्रामीणों और किसानों से बात कर जाम को खुलवाया। जानकारी के अनुसार एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण और किसानों ने जाम खोला।
