बहू पर आया सास का दिल,सास बनाना चाहती थी उससे संबंध,रिपोर्ट दर्ज
बहू के साथ रोज जोर जबरदस्ती करती थी सास
संबंध बनाने के लिए सास ने बहू को ब्लेड से भी किया लहूलुहान
बहू को सास ने एक महीने तक कमरे में बनाया बंधक
मुहब्बत की नगरी,ताज नगरी आगरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक सास का अपनी बहू पर दिल आ गया और उसने बहु से संबंध बनाने के लिए न जाने कितनी जोर जबरदस्ती कर डाली।
इस मामले की प्रथम सूचना रपट आगरा के थाना जगदीशपुरा में दर्ज की गई है। पुलिस रिकॉर्ड व रपट के मुताबिक महिला की शादी 2022 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आलोक उपाध्याय के साथ हुई थी। शादी के बाद तो सबकुछ ठीक से चल रहा था लेकिन कुछ दिन बाद बहू की प्यार भरी जिंदगी में ग्रहण लागणा शुरू हो गया ।
शादी के कुछ दिन बाद ही महिला को परेशान किया जाने लगा और तरह-तरह की प्रताड़नाये दी जाने लगी। बहू की सास ने महिला से शारीरिक संबंध बनाने के लिए तरह-तरह से दबाव डाला और संबंध न बनने पर महिला पर ब्लेड से हमला किया। ब्लड के हमले से हाथ कट गए और चोटिल हो गए।
बहू का आरोप नंद पर भी है कि उसने महिला के सारे कपड़े छीन लिए जिस वजह से करीब एक महीने उसे एक ही ब्लाउज और पेटीकोट में रहना पड़ा। इस दौरान महिला को घर के एक कमरे में बंद कर दिया गया था। महिला का यह भी आरोप है कि उससे तरह तरह की अनावश्यक मांग की जाती थी और प्रताड़ित किया जाता था।
बहू पर सासु की प्रताड़ना अभी शांत नही हुई उसका कहर लगातार जारी रहा ।रपट में महिला ने कहा है कि 2023 में उसके एक बेटा पैदा हुआ। उसे बेटे को पति ने नाजायज माना और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया। घर से निकलने के दौरान पड़ोसियों की दखल के बाद उसे दोबारा घर में रखा गया। महिला के पिता 2023 में उससे मिलने गए और वह अपने पिता के साथ थाना जगदीशपुर इलाके में अपने मायके में आकर रहने लगी। थोड़े समय के बाद आपस में समझौता करने के लिए ससुराल वालों ने उसे और उसके पिता को बुलाया। महिला अपने पिता के साथ समझौते के लिए ससुराल गई। ससुराल में बातचीत के दौरान धक्का मुक्की कर दी गई इसके बाद वे वापस लौट आए। यह वाकया सात जून का है। अब इस मामले में थाना जगदीशपुरा में महिला की तरफ से तहरीर दी गई थी जिस पर पुलिस ने प्रथम सूचना रपट थाने में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।