किसान ने बुलाई पुलिस बोला- दूध पीलो
- यूपी के अमरोहा में एक ऐसा हास्यास्पद मामला सामने आया है। जहां एक सूचना मिलने पर पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) टीम को परेशान होना पड़ा। दरअसल हुआ यह है कि किसान ने फोनकर बहाने से पीआरवी को घर बुला लिया। जब टीम वहां पहुंची तो उसने बोला कि भैंस ब्याई और आपको दूध पिलाने के लिए बुलाया है। बाद में पुलिस ने उसे जमकर फटकार लगाई। साथ ही इस तरह की हरकत दोबारा न करने की हिदायत दी। दरअसल मामला रहरा थाना क्षेत्र के गांव खुशहालपुर का है। दो दिन पूर्व गांव निवासी किसान जसवीर की भैंस ब्याई थी। जिसके बाद किसान ने डायल 112 पर सूचना देकर पीआरवी कर्मियों को बुला लिया। घर के सामने पुलिस की गाड़ी रुकी तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पीआरवी कर्मियों ने किसान से पूछा कि क्या मामला है, उन्हें क्यों सूचना देकर बुलाया गया। कुछ देर शांत रहने के बाद किसान बोला कि मेरी भैंस ब्याई है। आपको दूध पिलाना था। इसलिए सूचना दी गई। जिस पर पुलिस टीम ने बेबस सी नजर आई। हालाकि में उन्होंने किसान को हिदायत भी दी।