जीएसटी प्रवर्तन की टीम ने कबाड़ व्यवसाई के गोदाम पर की छापेमारी
यूपी के संतकबीरनगर जिले में लखनऊ से आई महानिदेशक जीएसटी प्रवर्तन की चार सदस्यीय टीम ने वरिष्ठ भाजपा नेता और कबाड़ व्यवसाई सत्यप्रकाश गुप्ता के पवनपुत्र ट्रेडर्स गोदाम पर छापेमारी की। टीम ने करोड़ रुपए के जीएसटी चोरी के मामले को लेकर व्यवसाई सत्यप्रकाश गुप्ता से घटों पूछताछ की।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के माली टोला का है। पवनपुत्र ट्रेडर्स नामक दो गोदाम पर सुबह पहुंची टीम ने छापेमारी कर करीब 8 घंटे तक भाजपा नेता और कबाड़ व्यवसाई सत्यप्रकाश गुप्ता से पूछताछ की और संबंधित दस्तावेजों के बारे में जानकारी भी ली। पूछताछ के बाद टीम कबाड़ व्यवसाई को लेकर महानिदेशक जीएसटी प्रवर्तन कार्यालय लखनऊ जोन रवाना हो गई। वहीं, छापेमारी की जानकारी मिलते ही व्यापारी नेता भी मौके पर पहुँच गए और लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।व्यापारी नेताओं ने टीम के अधिकारियों से मामले की जानकारी ली। हालांकि, छापेमारी को लेकर जीएसटी अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। वहीं, कबाड़ व्यवसाई सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि टीम ने जीएसटी को लेकर टीम जांच करने के लिए आई थी। जीएसटी से जुड़े दस्तावेजों की पूछताछ के लिए लखनऊ ले जा रहे हैं। यह एक पुराना जीएसटी से जुड़ा मामला है।