मेरठ के स्विमिंग पूल में युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में देर रात दो मासूम बच्चों के सामने उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या की वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जबकि हत्या की लाइव वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है कि मृतक अरशद थाना नौचंदी का हिस्ट्रीशीटर था उसका दो दिन पूर्व ही किसी से विवाद हुआ था पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है ।
दरअसल, मेरठ के जैदी फार्म निवासी अरशद अपने दो मासूम बेटा-बेटी को लेकर देर रात भड़ाना स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। सीसीटीवी कैमरे की वीडियो में दिख रहा है कि स्विमिंग पूल में अरशद की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इस बीच बिलाल नामक युवक ने जेब से गन निकाली और अरशद की कनपटी पर गोली मार दी। मौके पर ही अरशद गिर पड़ा और मौत हो गई। पिता को सामने पड़ा देख तीनों छोटे बच्चे वहीं रोने, चिल्लाने लगे।
उधर, हत्या की वारदात के बाद का एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह कहना है कि स्विमिंग पूल पर नहाने आए हिस्ट्रीशीटर अरशद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । हत्या की वजह का खुलासा तभी हो सकता है जब गोली मारने वाला बिलाल पकड़ा जाएगा । फिलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर के अनुसार कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है ।