पांच साल इंतजार के बाद लोक तंत्र का महापर्व यानी चुनाव का समय आता है।
दुर्भाग्य कहा जायेगा ,बलिया जिले के बैरिया तहसील अंतर्गत एक ऐसा गांव
" मठ छज्जू " जहां वोट का बहिष्कार हुआ।
मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि एक वोट पड़ा है।
गांव वालों का आरोप ना बिजली है,ना सड़क ,ना ही शौचालय।
देश भर में लोकसभा चुनाव हुआ। शनिवार को सातवें चरण का मतदान बलिया में भी हुआ। लेकिन दुर्भाग्य रहा कि बलिया लोकसभा क्षेत्र के बैरिया विधानसभा व तहसील अंतर्गत " मठ छज्जू गिरी " गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। जहां सेक्टर मजिस्ट्रेट के अनुसार मात्र एक वोट पड़ा।
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में अधिकांश मतदाताओं ने विकास के नाम पर मतदान किया। लेकिन इन लोगों का नारा लगाते हुए जरा गौर से सुनिए ,विकास नहीं तो वोट नहीं। आरोप है कि दस साल हो गया,प्रधान से लगायत विधायक,सांसद तक प्रयास किया गया। मात्र सड़क,बिजली, पानी व्यवस्था मांग है,नहीं चाहिए,रोजगार ,नौकरी, लेकिन इतना आज तक नहीं मिला। ट्रांसफार्मर बिजली का खराब होता है,डेढ़ किमी दूरी पर है। मरी हुई नानी याद आ जाती है।
हम लोगों ने वोट का बहिष्कार किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट से बताया गया।