Type Here to Get Search Results !

कहर बनकर टूटी पुलिस,9 अपराधी गिरफ्तार

 बदमाशों पर कहर बनकर टूटी हापुड़ पुलिस, मुठभेड़ में तीन घायल सहित नौ गिरफ्तार



 यूपी के जनपद हापुड़ की थाना धौलाना, देहात व बाबूगढ़ पुलिस की शुक्रवार की देर रात चेकिंग के दौरान चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने तीन घायल समेत नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से चोरी का सामान, अवैध असलाह व घटना में प्रयुक्त बाइक, स्कूटी व कैंटर बरामद हुई है।सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना धौलाना पुलिस शुक्रवार की देर रात सिवाया रजवाहे की पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच अपनी ओर आता देख पुलिस ने एक कैंटर को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर कैंटर से उतरकर भागने लगे। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और घेराबंदी कर एक घायल समेत पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की पहचान फरमान उर्फ सोहेल (घायल), नौशाद, सरफराज व नदीम निवासीगण मोहल्ला किशनगंज छापर वाली मस्जिद पिलखुवा और आदिल निवासी गांव फरीदनगर के मोहल्ला तेलियान थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद के रुप में हुई है। सीओ ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी एसी, फ्रिज, बिजली तार, बैटरी, अवैध असलाह व घटना में प्रयुक्त कैंटर बरामद हुई है। थाना बाबूगढ़ पुलिस की चेकिंग के दौरान बनखंड़ा नहर पटरी के पास बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक घायल बदमाश फुरकान निवासी मोहल्ला किशनगंज बिलाल मस्जिद के पास पिलखुवा हापुड़ व अरमान निवासी मोहल्ला सद्दीकपुरा छापर वाली मस्जिद के पास पिलखुवा हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध असलाह व बाइक बरामद की। इसके अलावा थाना देहात पुलिस की चेकिंग के दौरान ततारपुर मोड पर स्कूटी सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गांव के रास्ते पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घेराबंदी कर एक घायल समेत दो बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों की पहचान जुल्फिकार उर्फ जुल्लू (घायल) निवासी गांव चिरोड़ी जिला गाजियाबाद व जावेद निवासी मोहल्ला घासमंडी रमपुरा पिलखुवा हापुड़ के रुप में हुई है। इनके कब्जे से अवैध असलाह व स्कूटी बरामद की गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad