दुधवा टाइगर रिजर्व व किशनपुर वन्य जीव विहार में पर्यटन सत्र का हुआ समापन ।
25 जून को दुधवा टाइगर रिजर्व के निर्देशक ललित वर्मा ने पर्यटन सफारी को किया बंद।
पर्यटक वन भ्रमण का आनंद पुनः 15 नवंबर से फिर ले सकेंगे।
दुधवा के इस पर्यटन सत्र में पर्यटकों की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी देखी गई।
समापन कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक,नेचर गाइड,वन निगम के अधिकारी एवं प्रेमी भी मौजूद रहे।