मेरठ में चलती सेंट्रो कार में लगी आग ,एक बच्चे सहित 4 लोग ज़िंदा जले
मेरठ में जानी थाना इलाके में गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहे थे। बॉडी इस कदर जली है कि चारों को पहचानना मुश्किल हो रहा है। लेकिन पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही चारों शवों की शिनाख्त कर ली है । मरने वालो में गाजियाबाद निवासी ललित , रजनी नोएडा निवासी राधा और गाजियाबाद निवासी कविता गाड़ी में सवार थे जो हरिद्वार गंगा स्नान करके वापस आ रहे थे।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगभग 9.30 बजे के आसपास की ये घटना है। सेंट्रो कार में CNG लगी थी। जिसमें आग लगने की घटना सामने आई रही है। वहीं, सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। टीम को कार के अंदर चार डेड बॉडी मिली हैं। कार का नंबर DL4C AP4792 बताया जा रहा है। लाशों को देखकर ऐसा लग रहा है कि कार में 3 बड़े लोग और 29 वर्षीय लड़की थी। उनके कंकाल भी जल चुके हैं। पुलिस कार की नंबर प्लेट के आधार पर कार में सवार लोगो की पहचान करने में जुटी है। कार में गैस सिलेंडर भी मिला है। फायर ब्रिगेड टीम का कहना है कि सिलेंडर में लीकेज या ब्लास्ट से कार में आग लगी होगी।