Type Here to Get Search Results !

बस्ती में जमकर बरसे पीएम,मंडलीय रैली को किया सम्बोधित

 


जिले के पॉलिटेक्निक के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित कर बस्ती मंडल की तीनों सीटों को साधने का प्रयास किया। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद सहित अन्य तमाम बड़े नेताओं के साथ बस्ती, संत कबीर नगर व सिद्धार्थ नगर के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भी मौजूद रहे। पीएम ने धूप में बैठे लोगों से कहा कि मैं आपकी तपस्या बेकार नहीं होने दूंगा, विकास करके आपकी तपस्या को मैं वापस लौटाऊंगा, उन्होंने कहा के देश में पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं इन पांच चरणों के चुनाव में देश में जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है और इसके लिए आपको इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं है आप इंडी गठबंधन के लोगों के बयान देख लीजिए हर कोई अपना-अपना आंकड़ा बता रहा है। उनके पुराने आंकड़े और पुराने परिणाम देख लीजिए आपको पक्का भरोसा हो जाएगा की पूरा इंडिया गठबंधन कैसी निराशा की गर्त में है, अब उनको यह भी याद नहीं रहता है कि मोदी पहले क्या बोले थे मोदी आज क्या बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा को मिलने वाला एक भी वोट,कांग्रेस को पड़ने वाला एक भी वोट किसी काम का है क्या?? निरर्थक है?? क्या आप चाहेगे कि आपका वोट बेकार हो जाए, निरर्थक हो जाए ? यह कोई मतदाता नहीं चाहेगा। इसलिए आपका वोट उसे मिलना चाहिए जिसकी सरकार बनने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि आज 80 करोड लोगों को मुफ्त खाना मिलता है। 



मुफ्त राशन मिलता है वह हमें आशीर्वाद देते हैं।हमारा भारत का दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आज भारत का कद बढ़ा है आज भारत का सम्मान बड़ा है भारत अब वैश्विक मंचों पर बोलता है तो पूरी दुनिया बड़े ध्यान से सुनती है भारत फैसला लेता है तो दुनिया कदम बढ़ाने की कोशिश करता है यह जो आतंक का सर परस्त देश आंखें दिखाता था धमकियां देता था आज उनकी हैसियत ऐसी हो गई है ना घर का ना घाट का और अनाज भी उनको नसीब नहीं हो रहा है साथियों पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है लेकिन उसके हमदर्द सपा कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं आप हैरान हो जाएंगे। यह हमें सुनते हैं इन्हें मालूम नहीं की 56 इंच क्या होता है। यह कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो उसके पास एटम बम है, उन्होंने जनता से पूछा कि आप बताइए कि हमें डरना चाहिए क्या ...?आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है अगर डरना है तो वह लोग डरे जो मानवता पर विश्वास नहीं करते जो आए दिन खून की नदियां बहाते हैं, भारत किसी को डराना नही चाहता है लेकिन भारत हमें डराने वालों को कभी बक्सने वाला नहीं है, यह साफ है इसलिए भारत आज घर में घुसकर मारता है। साथियों मैं सपा कांग्रेस के दोनों शहजादों से हैरान हूँ यह दोनों शहजादे अब मिलकर अफवाह उड़ा रहे हैं यह कहते हैं यूपी की 79 सीट जीत जाएंगे मैं पहले सुना करता था कि लोग दिन में सपने देखते हैं अब पता चला कि दिन में सपना देखने का क्या मतलब होता है। 4 जून को यूपी की जनता इनको नींद से जगाने वाली है और तब यह विपक्षी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे। इंडी गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर दी हैं हमारा देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था लेकिन यह इंडी वालों को राम मंदिर और राम से परेशानी है सपा के बड़े नेता कहते हैं राम मंदिर तो बेकार है सपा खुले आम रहती है की राम मंदिर जाने वाले पाखंडी है एक और इंडी नेता ने कहा राम मंदिर अपवित्र है यह लोग सनातन धर्म के विनाश करने की बात करते हैं और इन सबका आका कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस के शहजादे ने राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले जिसके कारण राम मंदिर बना है वह फैसला पलटना चाहते हैं यह राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं। यह राम लला को फिर से जेल में भेजना चाहते हैं। टेंट में इन लोगों को जवाब मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए। साथियों कांग्रेस और सपा वालों को अचानक संविधान की याद आ गई, इसी कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की भरपूर कोशिश की थी यही कांग्रेस है जो बाबा साहेब के संविधान को नहीं मानती है यह परिवार ऐसा है की बिहार के अति पिछड़े समाज के एक व्यक्ति सीताराम केसरी जो कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे, सोनिया मैडम की टोली  ने कांग्रेस दफ्तर में घुसकर पिछड़े समाज के सीताराम केसरी को बाथरूम में बंद कर दिया और फिर उठा करके उनको फुटपाथ पर फेंक दिया और रातों-रात मैडम सोनिया को अध्यक्ष की कुर्सी दे दिया गया जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के संविधान के लीरे लीला उड़ा दिए। उन्होंने कहा कि सपा कौन है यह वही सपा है जिसने हमेशा दलितों के आरक्षण का विरोध किया। अब यह लोग संविधान की भावना के खिलाफ जाकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात करते हैं, यह लोग दलितों पिछड़ों का आरक्षण छीन कर वोट जिहाद करने वालों को दिलाना चाहते हैं। कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान बदलना चाहती है सपा भी इस दलित पिछड़ा विरोधी संयंत्र में कांग्रेस के साथ खड़ी है इसलिए आपको सपा और कांग्रेस को पक्का सबक सिखाना है। भाजपा सरकार "विकास भी विरासत भी" इस मंत्र को लेकर चल रही है। यह क्षेत्र अयोध्या के इतने करीब है कि सरकार जो राम सर्किट विकसित कर रही है यह क्षेत्र इसका एक बड़ा तीर्थ है महर्षि वशिष्ठ श्रृंगी ऋषि के आश्रम पर विकास के कार्य हुए हैं 84 कोस परिक्रमा बस्ती के मखौड़ा धाम से शुरू होती है, इसका भी विकास शुरू हो चुका है यहां राम जानकी मार्ग का विकास हुआ है जब मार्ग बनाने का भी काम चल रहा है और यह तो अभी केवल ट्रेलर है अभी बहुत बड़े-बड़े काम आगे करने हैं। सपा ने आपको केवल बदनामी दी थी हमारी बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था लोग जमीन खरीदने से डरते थे जमीन खरीदी तो कोई ना कोई माफिया कब्जा कर लेता था। आपको याद होगा सपा दंगाइयों को स्पेशल प्रोटोकॉल देती थी। इनके शासन काल में आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था इसलिए मैं कहूंगा इस चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं करना है जिससे इन लोगों का हौसला बढ़े। सपा ने क्षेत्र को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है,पहले  गन्ना किसानों का भुगतान नहीं होता था, चीनी मिलों को कौड़ियों के दाम बेचा जाता था सड़कों की हालात बदहाल थी। मैंने आपसे वादा किया था यह हालात मैं बदलूंगा, मैं 2017 में कहा था यहां बंद चीनी मिलों को शुरू कराऊंगा, मुंडेरवा व पिपराइच में यह वादा पूरा हुआ हमारी सरकार एथेनॉल फैक्ट्री भी लग रही है। बस्ती सिद्धार्थनगर और डुमरियागंज की कनेक्टिविटी बढ़ाने का लगातार कार्य हो रहा है। आज मनवर संगम ट्रेन यहां से चल रही है, चाहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस हो या बस्ती पीलीभीत फोर लाइन हाईवे हो या बस्ती रिंग रोड हो सब पर काम हो रहा है। इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है इससे बस्ती के चीनी उद्योग को संत कबीर नगर के पीतल उद्योग और महाराजगंज के फर्नीचर उद्योग को नई ताकत मिलेगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा। 25 मई को आपका एक वोट तुष्टिकरण की राजनीति को कब्रिस्तान में दफन कर देगा। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट देश का भाग्य सुनिश्चित करेगा, 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहे, गरीबों को 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलता रहे तथा 3 करोड़ गरीबों को उनको नए पीएम आवास मिले इसके लिए आप सभी को भाजपा को वोट देना होगा। उन्होंने उपस्थित जनता से अपील करते हुए कहा कि आपके गांव में कहीं भी आपको झुग्गी झोपड़ी या टूटा फूटा मकान  नजर आये तो उसका नाम पता लिखकर मुझे भेज देना और उससे कह देना 4 जून को मोदी सरकार बनने के बाद उसको भी पक्का मकान मिल जाएगा। मैं 3 करोड नए घर बनाऊंगा, मुझे पूरे देश में हर गरीब को पक्के मकान में रहने की सौगात देनी है उन्होंने कहा यहां जितने लोग हैं आप सभी लोग हमारे लिए मोदी हैं आप मोदी से जरा भी कम नहीं है, हम तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का काम कर रहे हैं और यह सब आपके वोट से मुमकिन होगा इसलिए मतदान भारी होना चाहिए। उन्होंने बस्ती से प्रत्याशी हरीश द्विवेदी,संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद और डुमरियागंज से जगदंबिका पाल को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad