पत्नी की हत्या कर फांसी के फंदे पर झूला पति, हुई मौत
मिर्जापुर जनपद के पड़री थाना क्षेत्र में ससुराल आए युवक ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद फांसी के फंदे पर झूल कर दे दी अपनी जान । पुलिस मौके पर पहुंची मामले की पड़ताल में जुटी।
मिर्जापुर जनपद के पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत देवाही गांव में आज उसे वक्त सनसनी फैल गई जब ससुराल आई युवक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद धारदार हथियार से पत्नी की हत्या के बाद खुद भी पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि दोनों की शादी वर्ष 2019 में हुई थी आज सुबह मध्य प्रदेश के रीवा से चलकर पति अपनी पत्नी की विदाई करने ससुराल पहुंचा परंतु पत्नी जाना नहीं चाहती थी जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ नाराज पति ने धारदार पटिया हथियार से गले पर प्रहार कर उसे मौत के घाट उठा दिया और ग्लानि बस स्वयं पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी।
