आतंकियों की समर्थक सपा और राम का अस्तित्व नकारने वाली कांग्रेस को न दें वोट
हरदोई के मल्लावां में एक जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की अपील
उन्होंने कहाकि समाजवादी पार्टी की सरकार की आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने में रूचि थी
अयोध्या,रामपुर में सीआरपीएफ कैंप, काशी में संकटमोचन मंदिर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी की कचहरी पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमों को वापस लेने का प्रयास किया था
हरदोई के मल्लावां में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर रखा।उन्होंने कहाकि आतंकवादियों की समर्थक सपा और राम का अस्तित्व नकारने वाली कांग्रेस है ऐसे लोगों वोट न दें।
मंच से अपने सम्बोधन में सीएम ने कहाकि अपने शासनकाल में समाजवादी पार्टी आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने में रूचि लेती थी। इन लोगों ने अयोध्या, रामपुर में सीआरपीएफ कैंप, काशी में संकटमोचन मंदिर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी की कचहरी पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमों को वापस लेने का प्रयास किया था, तब माननीय हाईकोर्ट ने कहा था कि आज आतंकियों के मुकदमे वापस ले रहे हो,कल उन्हें पद्म पुरस्कार से नवाजोगे। सरकार का यह कृत्य खतरनाक व निंदनीय है। कोर्ट ने सपा को कंडम किया था। सीएम ने अपील की कि आतंकवादियों की समर्थक सपा और राम का अपमान करने वालों को वोट नहीं देना है।सीएम योगी ने मिश्रिख से भाजपा सांसद व प्रत्याशी अशोक रावत के लिए जनसभा कर वोट देने की अपील की।
