भीषण गर्मी से बचने के लिए बाबा ने बनाया देशी जुगाड़
भीषण गर्मी का प्रकोप कई जिला समेत लखीमपुर खीरी में भी देखने को मिल रहा है। जहां बढ़ते तापमान को लेकर सड़कों पर भी सन्नाटा दिख रहा है ।लोग घरों से कम निकल रहे है.भीषण गर्मी के चलते सड़कों पर चल रहे अधिकतर लोग या तो छतरी का प्रयोग कर रहे हैं या फिर सर और चेहरे को ढक कर रखा है। जिससे कि वह इस तपती धूप और गर्मी से बच सकें. क्योंकि बढ़ती गर्मी के चलते तमाम बीमारियां भी बढ़ जाती हैं। इसी प्रचंड गर्मी के चलते एक बाबा अनोखे अंदाज में दिखे बाबा जिन्होंने सर पर लगाया पंखा और चल दिए अपने काम पर। धूप में पैदल चलकर करते हैं व्यापार और सोलर पैनल से चलता है सर पर लगा पंखा. जिससे उन्हें इस भीषण गर्मी से काफ़ी राहत मिलती है. बाबा का ये अजब अंदाज लोगो कों अपनी ओर आकर्षित करता है. लोग बाबा की फोटो खींचते व वीडियो बनाते भी नजर आते है।