महाराजगंज लोकसभा में अंतिम चरणमें 1 जून को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में सभी दलों का प्रचार प्रसार जोरो पर है।आज भाजपा प्रत्याशी वित्त राज्य मंत्री के पक्ष में सुभाषपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने निचलौल इलाके के बैठवलिया में एक जन सभा को संबोधित किया। उनके साथ प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश अंसारी और सांसद प्रवीन निषाद भी मौजूद रहे। स्टेज पर बोलते हुए ओम प्रकाश ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए दोनो को चेला और बच्चा तक कह डाला। अपने आप को बच्चा का चच्चा बताते हुए ओम प्रकाश ने भोजपुरिया अंदाज में लोगो से मोदी को जीतने की अपील की। ओम प्रकाश ने कहा की मोदी जी पीएम सूर्य घर योजना लाने जा रह है। जिसमे हर घर में बिजली भी मिलेगी और किसान अपनी बिजली बेचकर मुनाफा भी कमाएगा। लोगो को हंसाते हुए गीत गाकर ओम प्रकाश ने कहा की जिस दिन 400 पर सीट आयेगी उस दिन अखिलेश यादव पछताएंगे और कहेंगे मुझे की , दिल के टुकड़े टुकड़े करके मुस्कुराते चल दिए।
फ्री बिजली चाहिये तो यहां करें सम्पर्क
May 28, 2024
0