Type Here to Get Search Results !

ब्रांड अम्बेसडर बने भावेश,स्वच्छता का दिया संदेश

 स्वच्छ भारत मिशन  के अंतर्गत स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बने भावेष पाण्डेय



नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जन जागरूकता एवं जनभागीदारी को बढ़ाने के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया। नगर पालिका परिषद ने वर्ष 2024 के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के संस्थापक अध्यक्ष भावेष पाण्डेय को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।

नगर पालिका परिषद बस्ती ने स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के  अंतर्गत ब्रांड एंबेसडर के रूप में भावेश पाण्डेय को चयनित किया गया है। भावेष पाण्डेय पेशे से अधिवक्ता हैं।

ब्रांड एम्बेसडर बने भावेष पाण्डेय ने नगर पालिका परिषद बस्ती और नेतृत्व का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि वह नगर की स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध हैं। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ पिछले लगभग 10 वर्षों से स्वच्छता और पर्यावरण के लिए काम कर रहा है, यह सम्मान हमारे संगठन के हर सदस्य और बस्ती के युवाओं को मिला है जो स्वच्छता के लिए संकल्पित है। हमारे संगठन द्वारा बस्ती जिले को स्वच्छ बनाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जाता रहा है। आगे भी यह कार्य अनवरत परिषद के साथ मिलकर परस्पर सहयोग से चलता रहेगा।

एसोसिएशन के सदस्य नवीन त्रिपाठी ने इस उपलब्धि पर भावेष पाण्डेय को बधाई देते सभी सदस्यों से बस्ती को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शीर्ष स्थान प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रयास करने को कहा।

रितिकेश सहाय ने कहा कि ब्रांड एंबेसडर बनने से नगर में स्वच्छता अभियान में मजबूती मिलेगी। 

क़ाज़ी फरजान, अभिषेक ओझा, दिनेश सिंह, राम प्रताप सिंह, वैभव, देवेश श्रीवास्तव, अमन गुप्ता, प्रिंस मिश्र, हेमंत पाण्डेय, सुधांशु, अलका चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, आशुतोष सिंह, अरुण पाण्डेय, शुभम, फ़ैज़ अहमद एवं नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ की पूरी टीम ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad