Type Here to Get Search Results !

आत्मविश्वास से लबरेज दिखे राहुल गांधी,दिया बड़ा संदेश

कन्नौज में राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा बीजेपी की सबसे बड़ी देश में सबसे बड़ी हार



कन्नौज लोकसभा में आज राहुल गांधी और अखिलेश ने संयुक्त जनसभा की। जनसभा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोश में बैरिकैटिंग तक तोड़ दी। कुछ कार्यकर्ता भीड़ में उपद्रव भी कर रहे थे‚ जिनको रोकने में एक पुलिसकर्मी जिनका नाम अजय कुमार अवस्थी था वह भी घायल हो गये। हालांकि अखिलेश के बाद राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की जनसभा को सम्बोधित किया इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता को इस बार इंडिया गठबंधन के पक्ष मे वोट करने की अपील की।


राहुल मंच से मीडिया काे बताया मोदी का मित्र


राहुल गांधी ने मंच से मीडिया के लिए बोला कि प्रेस के हमारे मित्रों‚ कहना पड़ता है लेकिन यह हमारे मित्र नही है‚ यह मोदी जी के मित्र है। 24 घंटे उनका काम करते रहते‚ इन बेचारों की गलती नही है। इनको सैलरी की जरूरत है तो जो इनसे कहा जाता है वह करते है। मालिक इनके अडानी है‚ रिमोट कंट्रोल किसी और के हांथ में।


इंडिया गठबंधन का आ रहा है तूफ़ान


राहुल गांधी बोले उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है‚ आप लिखकर ले लो‚ यहां पर बीजेपी की सबसे बड़ी देश में सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने जा रही है‚ लिखकर ले लो। क्यों‚ क्योंकि देश को उत्तर प्रदेश रास्ता दिखाता है और उत्तर प्रदेश ने मन बना लिया है कि उत्तर प्रदेश में बदलाव होना है और हिंदुस्तान में बदलाव होना है इसलिए डिसीजन भाइयों और बहनों ले लिया गया है। आपने देखा होगा कि दस साल नरेन्द्र मोदी जी ने अडानी और अम्बानी का नाम नही लिया। दस साल हजारों स्पीचें दी। अडानी अंबानी का नाम तक नही लिया। मगर अब भइया देखिए जब कोई डर जाता है तो तब उन्ही लोगों का नाम लेता है जो सोंचता है बचा पायें‚ इसीलिए नरेंद्र मोदी जी ने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया कि भइया मुझे आ करके बचाव‚ इंडिया गठबंधन ने मुझे घेर लिया है। मै हार रहा हॅूं। अडानी अंबानी जी मुझे बचाओ‚ इसीलिए नरेन्द्र मोदी जी ने नाम लिया‚ अच्छा उन्हें मालूम है कि अडानी जी कौन से टैम्पो में और कैसे पैसा भेजते है। पर्सनल एक्सपीरियंस है नरेन्द्र माेदी जी का टैम्पो वाला।


संविधान को रद्द करने जा रही बीजेपी


राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी संविधान को रद्द करने जा रही है, भाइयों और बहनों अब बीजेपी‚ नरेन्द्र मोदी‚ अमित शाह आपके ध्यान को इधर–उधर ले जाने की कोशिश करेंगे‚ अगले 10-15 दिनों में देखना यह आपके ध्यान को भटकानें की कोशिश करेंगे। आपको भटकना नही है‚ हिंदुस्तान के चुनाव में एक ही मुद्दा है उस मुद्दे से सारे के सारे मुद्दे निकलते है। मुद्दा  भाइयो और बहनों यह है‚ हिंदुस्तान का संविधान‚ यह जो है इस किताब ने सभी को अधिकार दिया है। इस किताब ने आपको हक दिए है यह गांधी जी और अम्बेडकर जी की देन है और बीजेपी ने मन बना लिया है कि अगर वह चुनाव जीते तो वह संविधान को रद्द करने जा रहे है और मैने और अखिलेश जी ने निर्णय ले लिया है कि इस किताब को बीजेपी छोड़ो दुनियां की कोई भी शक्ति नही छू सकती है। 


हर एक घर की महिला के एकाउंट में साल में डाले जायेंगे एक लाख रूपये


राहुल गांधी ने कहा कि 22 लोगों का सरकार ने कर्जा माफ किया‚ और वह हिंदुस्तान में ऐसे 22 लोग है‚ जिनके पास उतना धन है जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है। यह है नरेंद्र मोदी का काम तो हमने निर्णय ले लिया है कि अगर वह 22 अरब पति बना सकते है तो हम करोड़ों लाख पति भी बना सकते है। भाइयों और बहनों गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी। जो मै करने जा रहा हॅूं यह दुनियां की किसी सरकार ने नही किया। सभी गरीबों की लिस्ट बनेगी। हर परिवार में से एक महिला को चुनाव जायेगा‚ उस महिला के बैंक एकाउंट में साल के एक लाख रूपये डाल दिए जायेंगे। महीने के 8 हजार 500 रूपये हर महीना एक तारीख को‚ कटाकट करोड़ों परिवारों के बैंक एकांउट में‚ जिंदगी बदल जायेगी‚ जैसे नरेन्द्र मोदी जी ने 22 लोगों की मदद की। वैसे ही हम करोड़ों लोगों को लाख पति बनाने जा रहे है।

राहुल गांधी ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि जो मीडिया वालों को कहना है वह कहो आप कहते हो मोदी जी का जितना फोटो लगाना हो लगाओ। हम करोड़ों लाख पति बनाने जा रहे है। हमें कोई फर्क नही पड़ता आप क्या कहते हो। आप हो ही मोदी के। आप अडानी के हो‚ आप मोदी के हो। आप किसानों के नही हो‚ मजदूरों के नही हो‚ गरीबों के नही हो‚ पिछड़ों के नही हो‚ दलित और आदिवासी के नही हो।


युवाओं को बनाया बेरोजगार


राहुल गांधी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाइयों और बहनों नरेन्द्र मोदी जी ने करोड़ों युवाओं को बरोजगार बनाया। कोविड आया हिंदूस्तान के बरोजगार युवाओं से कहा कि भाइयों एवं बहनो थाली बजाओ‚ थाली बजाओ।


इलेक्ट्रॉल बॉड पर बोले राहुल गांधी


इलेक्ट्रॉल बाँड की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मजे की बात आप सुनिए आपसे उन्होंने कहा कि थाली बजाओ और फिर इलेक्ट्रॉल बॉड स्कीम में जो लोग इस कम्पनी ने बक्सीन बनाई। उस कम्पनी से बीजेपी ने करोड़ों रूपया लिया। करोड़ों आपका रूपया बीजेपी ने नरेन्द्र मोदी ने बक्सीन बनाने वाली कम्पनी से लिया। आप मर रहे थे‚ आपके पास आक्सीजन नही था। वेंटीलेटर नही था और आपसे वह कह रहे थे थॉली बजाओ और कम्पनी से कह रहे थे कि हमें पैसा दो यह नरेन्द्र मोदी की सच्चाई है। इलेक्टॉल बाँड में साफ लिखा है।


राहुल बोले इस बार नरेन्द्र मोदी नही बनेगे प्रधानमंत्री


राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर  साधते हुए कहा कि  इंडिया गंठबंधन को जो काम करना था वह कर दिया है आप गारंटी लिखकर ले लो कि नरेन्द्र मोदी हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नही बनेगा। बात खत्म हो गई है। मीडिया वाले नही बताऐंगे। मगर याद रखाे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad